A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Thursday, 9 February 2017

भारत के राष्ट्रपति - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


1. अप्रत्याशित व्ययों की पूर्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन भारत की आकस्मिक निधि से धन निकाल सकता है? [JPSC]
(A) केन्द्रीय वित्त मंत्री (B) प्रधानमंत्री (C) राष्ट्रपति (D) संसद (Ans : C)

2. श्रीमति प्रतिभा पाटिल का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में क्रम क्या है? [BPSC (Pre)]
(A) 10वाँ (B) 11वाँ (C) 12वाँ (D) 13वाँ (Ans : C)

3. निम्नलिखित में से किस राष्ट्रपति ने लगातार दो बार राष्ट्रपति पद सम्भाला था? [SSC]
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन (B) डॉ. जाकिर हुसैन (C) डॉ. राजेन्द्र (D) a तथा c दोनों (Ans : C)

4. राष्ट्रपति निम्न में से किस सूची के विषय पर अध्यादेश जारी कर सकता है? [JPSC]
(A) राज्य सूची (B) संघ सूची (C) राज्य व संघ सूची (D) संघ व समवर्ती सूची (Ans : D)

5. नामांकन के समय राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को जमानत के तौर पर कितना रुपया जमा करना पड़ता है? [UPPCS]
(A) रु. 5,000 (B) रु. 10,000 (C) रु. 15,000 (D) रु. 20,000 (Ans : C)

6. राष्ट्रपति चुनाव का विवाद कौन निपटाता है? [B.Ed.]
(A) संसद (B) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय दोनों (C) सर्वोच्च न्यायालय (D) चुनाव आयोग (Ans : C)

7. राष्ट्रपति को कौन सहाय्य एवं मंत्रणा देता है? [SSC]
(A) उपराष्ट्रपति (B) राज्यपाल (C) मुख्यमंत्री (D) संघीय मंत्रिपरिषद् (Ans : D)

8. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अध्यादेश जारी कर सकता है? [UPSC]
(A) अनुच्छेद 74 (B) अनुच्छेद 78 (C) अनुच्छेद 120 (D) अनुच्छेद 123 (Ans : D)

9. यदि भारतीय उपराष्ट्रपति अपना पदत्याग करने का निर्णय लेते हैं, तो वे अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करके लिखेंगे? [RRB]
(A) प्रधानमंत्री को (B) मुख्य न्यायाधीश को (C) लोक सभा अध्यक्ष को (D) राष्ट्रपति को (Ans : D)

10. विदेशी देशों के सभी राजदूतों का कमिश्नरों के प्रत्यय पत्र किसके द्वारा प्राप्त किये जाते हैं? [RRB]
(A) प्रधानमंत्री द्वारा (B) विदेश मंत्री द्वारा (C) राष्ट्रपति द्वारा (D) उपराष्ट्रपति द्वारा (Ans : C)

11. भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन-एक कुछ समय के लिए गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के महासचिव भी थे? [IAS (Pre)]
(A) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (B) वहरागिरि वेंकटगिरि (C) ज्ञानी जैल सिंह (D) डॉ. शंकर दयाल शर्मा (Ans : C)

12. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति संघीय मंत्रिपरिषद् की सलाह मानने के लिए बाध्य है? [UPPCS]
(A) अनुच्छेद 74 (B) अनुच्छेद 85 (C) अनुच्छेद 86 (D) अनुच्छेद 101 (Ans : A)

13. भारत सरकार का सांविधानिक अध्यक्ष कौन है? [SSC]
(A) राष्ट्रपति (B) प्रधानमंत्री (C) भारत का मुख्य न्यायाधीश (D) महान्यायवादी (Ans : A)

14. निम्नलिखित में से किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है? [UPPCS (Pre)]
(A) राज्यपाल को (B) मुख्यमंत्री को (C) प्रधानमंत्री को (D) राष्ट्रपति को (Ans : D)

15. भारत के राष्ट्रपति की मर्जी तक निम्नलिखित में से कौन अपने पद पर रह सकता है? [RRB]
(A) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश (B) चुनाव आयुक्त (C) राज्यपाल (D) लोकसभाध्यक्ष (Ans : C)

16. भारतीय गणतंत्र का वह कौन-सा राष्ट्रपति था, जो सदा भारतीय धर्म निरपेक्षता को सर्वधर्म समभाव कहता रहा? [SSC]
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन (B) डॉ. जाकिर हुसैन (C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (D) ज्ञानी जैल सिंह (Ans : A)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रपति के निर्वाचन का भाग है परन्तु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है? [IAS (Pre)]
(A) लोकसभा (B) राज्यसभा (C) राज्यों की विधानसभाएँ (D) राज्यों की विधान परिषदें (Ans : C)

18. भारतीय संविधान का अभिरक्षक कौन है? [SSC]
(A) भारत का राष्ट्रपति (B) भारत का मुख्य न्यायाधीश (C) भारत का प्रधानमंत्री (D) राज्य सभा का अध्यक्ष (Ans : A)

19. राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है? [IAS (Pre)]
(A) अल्पसंख्यक (B) एंग्लो-इंण्डियन (C) विशिष्ट क्षेत्रों के व्यक्ति (D) राष्ट्रपति की इच्छा पर निर्भर है (Ans : B)

20. भारत में संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन किसके द्वारा संचालित किया जाता है– [BPSC (Pre)]
(A) राष्ट्रपति द्वारा (B) प्रधानमंत्री द्वारा (C) मुख्यमंत्री द्वारा (D) जिलाधिकारी द्वारा (Ans : A)