• इन्हें हाल ही में एशियन हॉकी फेडरेशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया – अभिजीत सरकार
• ब्राज़ील के विदेश मंत्री जिन्होंने हाल ही में स्वास्थ्य कारणों के चलते पद से इस्तीफ़ा दे दिया – जोस सेरा
• डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा जारी नयी निर्वासन नीति के तहत इतने भारतीयों को अमेरिका से बाहर निकाला जा सकता है – 3 लाख
• जर्मनी के एक अनुसंधान केंद्र के अनुसार समुद्र में वर्ष 1960 की तुलना में अब ऑक्सीजन की मात्रा इतनी कम हो गयी है – चार गुना
• वह राज्य सरकार जिसने जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में शिकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया – उत्तराखंड सरकार
• 44वां भारत-बांग्लादेश सीमा समन्वय सम्मेलन जिस शहर में सम्पन्न हुआ- ढाका
• बीजिंग में भारत और जिस देश के बीच रणनीतिक वार्ता हुई- चीन
• मेग लेनिंग आईसीसी रैंकिंग के शीर्ष 10 बल्लेबाजों में जितने स्थान पर शामिल है- पहला
• भारतीय रेलवे द्वारा अपनी 16 रेलवे जोन की प्रदर्शन रेटिंग के 21 फरवरी 2017 को जारी परिणामों के अनुसार जो जोन सर्वाधिक अंक हासिल कर पहले स्थान पर रही है- दक्षिण पूर्व रेलवे
• जिस सरकार ने हाईकोर्ट को बताया है कि उसने तेज़ाब हमलों की पीड़िताओं के लिए मुआवज़ा राशि 3 लाख रु से बढ़ाकर 7 लाख रु कर दी- दिल्ली सरकार
• इन्हें हाल ही में अजरबैजान का उपराष्ट्रपति नियुक्त किया गया – मेहरीबान
• इस देश को वर्ष 2019 के लिए कंबाइंड निशानेबाजी विश्व कप की मेजबानी सौंपी गयी – भारत
• वह बैंक जिसने सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए रियायती वित्त प्रदान करने हेतु विजया बैंक के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
• भारत ने जिस देश को हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 5,700 करोड़ रुपए दिए- नेपाल
• विश्व में सबसे बड़ा शस्त्र आयातक देश जो है- भारत