A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Tuesday 14 February 2017

स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती का जीवन परिचय


स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती भारत के महान समाज सुधारक थे इन्‍होंने आर्य समाज की स्‍थापना की थी तो आइये जानते हैं स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती का जीवन परिचय -

  1. स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती (Swami Dayanand Saraswati) जी का जन्‍म  12 फरवरी, 1824 को गुजरात (Gujarat) में हुआ था 
  2. इनके पिता का नाम करशनजी लालजी तिवारी और माँ का नाम यशोदाबाई था
  3. दयानन्‍द सरस्‍वती जी के बचपन का नाम मूलशंकर था 
  4. सरस्‍वती जी पहले ऐसे व्‍यक्ति थे जिन्‍होंने स्‍वराज्‍य की लडाई शुरू की थी
  5. स्‍वामी जी ने “भारतीयों का भारत” नारा दिया था 
  6. स्‍वामी जी का बचपन ही भगवान के प्रति बहुत आस्‍था थी  
  7. स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती जी के गुरू स्वामी विरजानंद (Svame Virajaanand) थे
  8. स्‍वामी जी के मन में चौदह वर्ष की अवस्था में मूर्तिपूजा के प्रति इनके मन में विद्रोह हुआ था
  9. गुरू की आज्ञा से ही स्‍वामी जी ने हरिद्वार जाकर ‘पाखण्डखण्डिनी पताका’ फहराई और मूर्ति पूजा का विरोध किया था 
  10. स्‍वामी जी ने संस्कृत में लिखित ग्रन्थों का हिन्दी में अनुवाद किया था
  11. स्‍वामी जी ने धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों को दुवारा हिंदू बनने की प्रेरणा देकर शुद्धि आंदोलन चलाया 
  12. इन्‍होंने जातिवाद और बाल-विवाह का भी विरोध किया था 
  13. स्‍वामी जी का देहान्‍त 1883 को दीपावली के दिन संध्या के समय हो गया था