A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Tuesday, 7 February 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 7 फरवरी 2017​​​​


•    हाल ही में उत्तर भारत में आये 5.8 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र था: रुद्रप्रयाग

•    इन्होंने हाल ही में बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर पद से इस्तीफ़ा दे दिया: निशांत अरोड़ा

•    वह नोबल पुरस्कार विजेता जिनके घर से उनका नोबल पुरस्कार चोरी होने की घटना चर्चा में रही: कैलाश सत्यार्थी

•    टैक्सी सेवा प्रदाता कम्पनी उबर द्वारा भारत के इतने शहरों के लिए ‘उबर हायर’ नामक नयी पहल आरंभ की गयी: नौ

•    मोहन कुमार मंगलम फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थल: उदयपुर

•    जिस देश ने अफ्रीकन नेशंस फुटबॉल कप 2017 का खिताब जीता है: कैमरून

•    वह देश जिसने अमेरिकी कुश्ती टीम को वीजा देने पर सहमत हो गया: ईरान

•    झारखंड सरकार सरकारी नौकरियों में खिलाडिय़ों को जितने प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की घोषणा की: 2%

•    केंद्र सरकार ने जिस राज्य में पैरा एथलीटों हेतु पहले प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखी: गुजरात

•    भारत ने एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में जो पदक जीता: स्वर्ण पदक

•    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार नोटबंदी की अवधि में जितने  लाख रुपये तक जमा कराने वालों से आयकर विभाग पूछताछ नहीं करेगा: ढाई लाख

•    शत्रु संपत्ति कानून पर पांचवी बार केंद्र सरकार अध्यादेश लाई है, इस सम्बन्ध में दायर की गई याचिका पर जिस संस्था ने सुनवाई से इनकार किया: सुप्रीम कोर्ट

•    केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों हेतु चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी हेतु जिस नाम से संस्था का गठन किया गया: सोशल रजिस्ट्री

•    सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को एक वर्ष की अवधि में सभी मोबाइल नंबरों को जिस प्रपत्र से जोड़ने के आदेश दिए: आधार कार्ड

•    नेताजी सुभाष चंद्र बोस के करीबी सहयोगी और आजाद हिंद फौज के 'कर्नल' का नाम: निजामुद्दीन