A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Saturday, 4 February 2017

मौलिक अधिकार - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


1. भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे? [Force]
(A) 5 (B) 6 (C) 7 (D) 8 (Ans : C)

2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संवैधानिक उपचारों का अधिकार दिया गया है? [SSC mat.]
(A) अनुच्छेद 30 (B) अनुच्छेद 31 (C) अनुच्छेद 32 (D) अनुच्छेद 35 (Ans : C)

3. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित एवं दंडित नहीं किया जाएगा? [PPSC]
(A) अनुच्छेद 20 (B) अनुच्छेद 21 (C) अनुच्छेद 22 (D) अनुच्छेद 17 (Ans : A)

4. मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है? [UPPCS]
(A) अनुच्छेद 17 (B) अनुच्छेद 19 (C) अनुच्छेद 23 (D) अनुच्छेद 24 (Ans : D)

5. भारत के संविधान को निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है? [BPSC]
(A) अनुच्छेद 19 (B) अनुच्छेद 20 (C) अनुच्छेद 21 (D) अनुच्छेद 22 (Ans : A)

6. सम्पत्ति के मूल अधिकार को किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा समाप्त किया गया? [PPSC]
(A) 42वें (B) 44वें (C) 45वें (D) 52वें (Ans : B)

7. भारतीय संविधान के अनुसार निम्न में से कौन-सा मूल अधिकार नहीं है? [SSC]
(A) शिक्षा का अधिकार (B) सूचना का अधिकार (C) भाषण का अधिकार (D) जीवन का अधिकार (Ans : B)

8. किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट ( writ) की आवश्यकता होती है? [ITI]
(A) परमाधिदेश (B) बन्दी प्रत्यक्षीकरण (C) अधिकार पृच्छा (D) उत्प्रेषण (Ans : B)

9. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों के युक्तियुक्त प्रतिबन्धों को आरोपित करने की शक्ति किसके पास है? [UP Police]
(A) उच्चतम न्यायालय (B) संसद (C) राष्ट्रपति (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : C)

10. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है? [UPPCS]
(A) 14 (B) 19 (C) 21 (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : C)

11. निम्नोक्त समादेशों में से कौन-सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है? [SSC mat.]
(A) उत्प्रेषण (B) परमादेश (C) निषेधाज्ञा (D) अधिकार पृच्छा (Ans : D)

12. भारत के संविधान के किस भाग को ‘संविधान की आत्मा’ के रूप में वर्णित किया गया है? [SSC]
(A) मौलिक अधिकार (B) राज्य नीति-निदेशक सिद्धान्त (C) उद्देशिका (D) पंचायत (Ans : A)

13. मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है? [RRB]
(A) राष्ट्रपति (B) लोकसभा (C) सर्वोच्च न्यायालय (D) चुनाव आयोग द्वारा (Ans : D)

14. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल अधिकार नहीं है? [SSC]
(A) समता का अधिकार (B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार (D) सांविधानिक उपचारों का अधिकार (Ans : B)

15. भारतीय संविधान के भाग III में कुल कितने अनुच्छेदों में मूल अधिकारों का वर्णन है? [ITI]
(A) 21 (B) 22 (C) 23 (D) 24 (Ans : D)

16. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अन्तर्गत प्रवर्तित किये जा सकते हैं? [UPPCS]
(A) संवैधानिक अधिकार (B) मौलिक अधिकार (C) सांविधिक अधिकार (D) उपरोक्त सभी (Ans : B)

17. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगाता है? [UPPCS]
(A) अनुच्छेद 14 (B) अनुच्छेद 15 (C) अनुच्छेद 16 (D) अनुच्छेद 17 (Ans : A)

18. वह रिट (writ) जो भारत में उच्चतम न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति या सार्वजनिक संस्था का आदेश देती है कि वह अपने कर्तव्य का पालन करे, क्या कहलाती है? [RRB]
(A) परमादेश (B) बंदी प्रत्यक्षीकरण (C) अधिकार पृच्छा (D) प्रतिषेध (Ans : A)

19. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित है? [ITI]
(A) भाग II (B) भाग III (C) भाग IV (D) भाग VI (Ans : B)

20. निम्नलिखित में से किस याचिका के अधीन किसी कर्मचारी को ऐसी कार्यवाही करने से रोका जाता है, जिसके लिए सरकारी तौर पर वह हकदार नहीं है? [Constable]
(A) परमादेश (B) अधिकार पृच्छा (C) उत्प्रेषण (D) बंदी प्रत्यक्षीकरण (Ans : B)