• बंदरगाहों से गांवों तक सुगम आवगमन हेतु जितने किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण करने की घोषणा की गई: 2,000 किलोमीटर
• आम बजट 2017-18 में खेल मंत्रालय को जितने करोड़ रुपये मिले: 350 करोड़ रुपये
• वित्त मंत्री द्वारा खेल मंत्रालय को कुल 1943 करोड़ रुपये आवंटित किये गये जबकि पिछले वर्ष यह राशि जितने करोड़ रुपये थी: 1592 करोड़ रुपये
• बजट 2017-18 के अनुसार राष्ट्रीय खेल महासंघों को दी जाने वाली सहायता 185 करोड़ रुपये से बढ़ाकर जितने करोड़ रुपये कर दी गई है: 302 करोड़ रुपये
• बजट 2017-18 के अनुसार भारतीय खेल प्राधिकरण को 481 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं जबकि पिछले साल यह राशि जितने करोड़ रुपये थी: 416 करोड़ रुपये
• जिस राज्य सरकार ने अनुबंधित और आउटसोर्स वाले कर्मचारियों के वेतन और मानदेय 14.29 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है: हरियाणा सरकार
• बजट 2017-18 के अनुसार राष्ट्रीय खेल विकास कोष का आवंटन पांच करोड़ रुपये से घटाकर जितने करोड़ रुपये कर दिया गया है: दो करोड़ रुपये
• वित्त मंत्री ने बजट 2017-18 में खेलो इंडिया योजना के लिये कुल आवंटन जितने करोड़ रुपये से बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया गया है: 140 करोड़ रुपये
• वित्त मंत्री ने बजट 2017-18 में राष्ट्रीय खेल विकास कोष का आवंटन जितने करोड़ रुपये से घटाकर दो करोड़ रुपये कर दिया गया है: पांच करोड़ रुपये
• आम बजट 2017-18 में सरकार ने डेयरी उद्योग हेतु नाबर्ड के माध्यम से जितने हजार करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया: 8 हजार करोड़ रुपये
• आम बजट 2017-18 में सरकार ने स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने हेतु ग्रामीण इलाकों में अब जितने फीसदी सैनिटेशन प्रबंध किए जाने की घोषणा की: 60 फीसदी
• वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट वर्ष 2017-18 में मनरेगा का बजट जितने हजार करोड़ रुपए कर दिया: 48 हजार करोड़ रुपए
• आम बजट 2017-18 में आवंटित मनरेगा धनराशी वर्ष 2016 के बजट से जितने हजार करोड़ रुपए अधिक है: 11 हजार करोड़ रुपए
• आम बजट 2017-18 में की गयी घोषणा के अनुसार एक करोड़ रुपये से अधिक की आय पर जितने प्रतिशत का अधिभार लागू रहेगा: 15 प्रतिशत
• वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आंद्रे रसेल पर जितने साल का बैन लगा गया: एक साल