A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Saturday, 4 February 2017

करेंट अफेयर्स सारांश: 3 फरवरी 2017​​


• सेंट पीटर्सबर्ग अंतराष्ट्रीय आर्थिक फोरम में जिस देश को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया- भारत

• यूनिसेफ ने विश्व भर में संकट के दौरान पकडे गए बच्चों की सहायता हेतु जितने बिलियन अमेरिकी डॉलर राशि एकत्र करने के लिए अपील की- 3.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर

• सीमा सड़क संगठन का नया महानिदेशक जिसको नियुक्त किया गया- लेफ्टिनेंट जनरल संजीव कुमार श्रीवास्तव

• भारत में संयुक्त राष्ट्र के सद्भावना राजदूत जिसे नियुक्त किया गया- अशोक अमृतराज

• निम्न में से जिस विभाग ने ऑपरेशन क्लीन मनी की शुरूआत की है- आयकर विभाग

• सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व कैग विनोद राय के नेतृत्व में बीसीसीआई को चलाने हेतु जितने सदस्यीय समिति नियुक्त की- चार

• इंग्लैंड के जिस पूर्व मिडफील्डर और चेल्सी के महान फुटबाल खिलाड़ी ने 2 फरवरी 2017 को फुटबाल से संन्यास की घोषणा की- फ्रैंक लैम्पार्ड

• बजट 2017-18 में रक्षा क्षेत्र हेतु जितने लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया- 2.74 लाख करोड़ रुपए

• नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने और रेल नेटवर्क के आधारभूत ढांचे हेतु बजट में केन्द्रीय वित्त मंत्री ने जितने करोड़ रुपये प्रदान किए - 444 करोड़

• जिस देश की सरकार ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अलावा तीन और देशों से आने वाले नागरिकों पर बैन लगा दिया- कुवैत

• केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में देश भर में किसी भी प्रकार के भुगतान हेतु जो प्रपत्र अनिवार्य किया- पैन कार्ड

• दुनियाभर में कैब सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी उबर के सीईओ ने डोनाल्ड ट्रंप के बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल से इस्तीफा दे दिया. उसका जो नाम है- ट्रैविस क्लानिक

• जिस देश में हाल ही में ऐतिहासिक सूचना का अधिकार कानून लागू किया गया - श्रीलंका

• जिस देश की सरकार ने 28 देशों के संगठन यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का नीति दस्तारवेज जारी किया- ब्रिटेन

• जूनियर बैडमिंटन भारत का जो खिलाडी विश्वो परिसंघ द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में विश्वि के नंबर एक खिलाड़ी बना- लक्ष्य  सेन