A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Thursday, 2 February 2017

गाँधी युग - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


1. नेहरू रिपोर्ट को अंतिम रूप से अगस्त, 1928 में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन में स्वीकार किया गया था, इस सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी? [ITI]
(A) मोतीलाल नेहरू (B) महात्मा गाँधी (C) जवाहर लाल नेहरू (D) डॉ. अंसारी (Ans : D)

2. वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात सुभाष चन्द्र बोस ने किस दल की स्थापना की? [Raj Police]
(A) इंडियन फ्रीडम पार्टी (B) आजाद हिंद फौज (C) रिवोल्यूशनरी फ्रंट (D) फॉरवर्ड ब्लॉक (Ans : D)

3. किसने कहा था, ‘मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी’? [ITI]
(A) लाला लाजपत राय (B) भगत सिंह (C) चंद्रशेखर आजाद (D) बाल गंगाधर तिलक (Ans : A)


4. ‘‘भारत छोड़ों आन्दोलन’’ के दौरान ‘समान्तर सरकार’ का गठन कहाँ किया गया था? [SSC]
(A) इलाहाबाद (B) लखनऊ (C) बलिया (D) वाराणसी (Ans : C)

5. 1923 ई. में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू ने कहाँ स्वराज पार्टी की स्थापना की थी? [RRB]
(A) पटना (B) इलाहाबाद (C) लखनऊ (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : B)

6. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के करांची अधिवेशन (1931 ई.) की अध्यक्षता की? [UPCS]
(A) जवाहर लाल नेहरू (B) जे. एम. सेनगुप्त (C) एस. सी बोस (D) वल्लभ भाई पटेल (Ans : D)

7. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम किस नगर के बाहर स्थित है? [ITI]
(A) गाँधीनगर (B) अहमदाबाद (C) राजकोट (D) वर्धा (Ans : B)

8. 1919 के अधिनियम में द्वैध शासन (Dyarchy) धारणा को जिस व्यक्ति ने परिचित कराया, वे कौन थे? [ITI]
(A) माण्टेग्यू (B) तेज बहादुर सप्रू (C) मिण्टो (D) चेम्सफोर्ड (Ans : D)

9. किसने असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी कपड़ों का जलाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था? [Force]
(A) लॉर्ड रीडिंग (B) मोहम्मद अली जिन्ना (C) मोती लाल नेहरू (D) रवीन्द्र नाथ टैगोर (Ans : D)

10. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान निम्नलिखित में से किसने ‘फ्री इण्डियन लीजन’ नामक सेना बनाई? [RRB]
(A) लाला हरदयाल (B) रास बिहार बोस (C) सुभाष चंद्र बोस (D) वी. डी. सावरकर (Ans : C)

11. किस अधिनियम में पहली बार भारत के लिए संघीय संरचना प्रस्तुत की गई? [RRB]
(A) 1909 का अधिनियम (B) 1919 का अधिनियम (C) 1935 का अधिनियम (D) 1947 का अधिनियम (Ans : C)

12. दांडी यात्रा में गाँधी जी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था? [Bihar Police]
(A) 248 किमी (B) 385 किमी (C) 284 किमी (D) 348 किमी (Ans : B)

13. 1942 के आंदोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था? [ITI]
(A) बांकीपुर जेल (B) हजारीबाग जेल (C) कैम्प जेल (D) भागलपुर जेल (Ans : A)

14. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में हुआ? [GIC]
(A) 1912 में (B) 1915 में (C) 1918 में (D) 1921 में (Ans : D)

15. भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए ‘पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया? [BPSC]
(A) मुहम्मद इकबाल (B) आगा खाँ (C) एम. ए. जिन्ना (D) चौधरी रहमत अली (Ans : D)

16. 1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेन्द्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था? [Constable]
(A) रक्षा (B) विदेश मामले व राष्ट्रमंडल संबंध (C) खाद्य व कृषि (D) कोई भी नहीं (Ans : C)

17. पुस्तक ‘दि स्टोरी ऑफ दि इन्टीग्रेशन ऑफ द इंडियन स्टेट्स’ किसने लिखी? [SSC]
(A) वी. एन. राव (B) सी. राजगोपालाचारी (C) कृष्ण मेनन (D) वी. पी. मेनन (Ans : D)

18. सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930 की पराकाष्ठा में गाँधीजी ने किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए? [SSC]
(A) लॉर्ड इरविन (B) लॉर्ड लिनलिथगो (C) लॉर्ड वेवेल (D) लॉर्ड कर्जन (Ans : A)

19. कवि इकबाल जिन्होंने ‘सारे जहाँ से अच्छा’ लिखा, भारत के किस स्थान से संबंधित है? [LIC (ADO)]
(A) दिल्ली (B) उत्तर प्रदेश (C) पंजाब (D) कश्मीर (Ans : C)

20. खिलाफत आन्दोलन किसका विरोध करने के लिए आयोजित किया गया था? [SSC]
(A) ब्रिटिश द्वारा धार्मिक हस्तक्षेप (B) रूसी क्रान्ति (C) तुर्कीं का विघटन (D) पठानों का दमन (Ans : A)