A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Thursday, 2 February 2017

ब्रिटिश शासन/काल - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


1. प्रशासनिक अव्यवस्था (कुशासन) के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था? [RRB]
(A) अवध (B) ओडिशा (C) म्यांमार (D) संयुक्त प्रांत (Ans : A)

2. तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ कौन-सी संधि की? [SSC mat., RRB]
(A) मंगलौर की संधि (B) श्रीरंगपट्टनम की संधि (C) मैसूर की संधि (D) बिदनूर की संधि (Ans : B)

3. अवध, हैदराबाद, भरतपुर, रुहेलखंड एवं फर्रुखाबाद किस मुगल शासक के समय में स्वतन्त्र हुए? [RRB]
(A) फर्रुखसियर (B) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’ (C) अहमदशाह (D) शाहआलम II (Ans : B)


4. रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद ‘महाराजा’ की उपाधि धारण की? [SSC]
(A) लाहौर (B) अमृतसर (C) मालवा (D) कांगड़ा (Ans : A)

5. निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था? [BPSC]
(A) अमीचंद (B) मानक चंद (C) राय दुर्लभ (D) राजा शिताब राय (Ans : D)

6. किस सिक्ख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी? [UPPCS, MPPSC]
(A) गुरु हरगोविन्द ने (B) गुरु गोविन्द सिंह ने (C) गुरु अर्जुनदेव ने (D) गुरु तेगबहादुर ने (Ans : C)

7. सैय्यद बंधुओं ने मराठों के सहयोग से किस मुगल सम्राट को सत्ताच्युत कर क्या कर दी? [Force]
(A) जहाँदार शाह (B) फर्रुखसियर (C) रफी-उद्-दरजात (D) रफीउद्दौला (Ans : B)

8. किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे? [ITI]
(A) अवध के नवाब (B) बंगाल के नवाब (C) कर्नाटक के नवाब (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : A)

9. निम्नलिखित में से ब्रिटिश ‘सरकार का वह गवर्नर जनरल कौन था जिसने भारत में डाक टिकट शुरु किए थे? [COP (SI)]
(A) लॉर्ड डलहौजी (B) लॉर्ड आकलैंड (C) लॉर्ड कैनिंग (D) लॉर्ड विलियम बैंटिक (Ans : A)

10. तथाकथित कुशासन के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने मैसूर राज्य के प्रशासन को ले लिया था? [UPPCS (IS)]
(A) लॉर्ड वेलेजली ने (B) लॉर्ड हेस्टिंग्स ने (C) लॉर्ड विलियम बैंटिक ने (D) लॉर्ड हार्डिंग ने (Ans : C)

11. किसने मुर्शिदावाद की स्थापना की तथा उसे ढाका के स्थान पर बंगाल की राजधानी बनायी? [SSC]
(A) मुर्शीद कुली जाफर खाँ (B) शुजाउद्दीन (C) अलीवर्दी खाँ (D) सिराजुद्दौला (Ans : A)

12. सती प्रथा का अन्त करने तथा ठगी को समाप्त करने का श्रेय किसको जाता है? [NDA]
(A) लॉर्ड डलहौजी (B) लॉर्ड विलियम बैंटिक (C) लॉर्ड आकलैण्ड (D) लॉर्ड कैनिंग (Ans : B)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व का प्रारम्भ किया? [MPPSC]
(A) प्लासी का युद्ध (B) बक्सर का युद्ध (C) मैसूर की तीसरी लड़ाई (D) 1857 का विद्रोह (Ans : A)

14. किस सिक्ख गुरु को ‘बाकला द बाबा’ (बाकला के बाबा) कहा जाता है? [JPSC]
(A) अर्जुनदेव (B) तेगबहादुर (C) गुरु गोविन्द सिंह (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : B)

15. निम्नलिखित भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे? [UPSC]
(A) हैदर अली (B) मीर कासिम (C) शाह आलम II (D) टीपू सुल्तान (Ans : D)

16. भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है? [SSC]
(A) मुहम्मद-बिन-कासिम (B) तैमूर लंग (C) नादिरशाह (D) अहमदशाह अब्दाली (दुर्रानी) (Ans : C)

17. निम्नलिखित में से किसने मीर कासिम तथा शुजाउद्दौला के साथ मिलकर अंग्रेजी ईस्ट इंडिया पर युद्ध घोषित किया और वे बाद में बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों से पराजित हुए? [CDS]
(A) जहाँदार शाह (B) फर्रुखसियर (C) मुहम्मद शाह (D) शाह आलम II (Ans : D)

18. किसने फ्रांसीसी विशेषज्ञों की मदद से डिंडीगुल में एक आधुनिक शस्त्रागार स्थापित किया? [MPPSC]
(A) इम्मादि चिक्क कृष्णराज (B) हैदल अली (C) टीपू सुल्तान (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : B)

19. किसकी समाधि के कारण नन्देर गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है? [UPPCS (IS)]
(A) गुरु रामदास (B) गुरु अंगद (C) गुरु अर्जुनदेव (D) गुरु गोविंद सिंह (Ans : D)

20. रणजीत सिंह एवं अंग्रेजों के बीच हुई अमृतसर की संधि (1809 ई.) में किस नदी को दोनों के राज्य-क्षेत्रों के बीच की सीम्ग निर्धारित किया गया? [BPSC]
(A) सिंधु (B) झेलम (C) रावी (D) सतलज (Ans : D)