A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Wednesday, 28 December 2016

गेेट वे ऑफ इंडिया के बारे में रोचक बातें -

गेट वे ऑफ इंडिया ( Gateway of India) भारत की आर्थिक राजधानी मुम्‍बई (Financial capital Mumbai) में स्थित एक द्वार है इस द्वार की ऊॅचाई 85 फीट है यह द्वार होटल ताज महल के ठीक सामने स्थित है आइये जानते हैं गेेट वे ऑफ इंडिया के बारे में रोचक बातें -


● गेट वे ऑफ इंडिया का निर्माण तत्‍कालीन भारत सरकार द्वारा वर्ष 1920 में किया गया था

● यह द्वार मुंबई के दक्षिण में कोलाबा में समुद्र तट पर स्थित है

● यह द्वार 2 दिसंबर, 1911 में आये राजा जॉर्ज पंचम और रानी मैरी के आगमन की याद में बनाया गया था

● इस इमारत की नींव 31 मार्च 1911 को रखी गई थी

● यह द्वार वर्ष 1924 में बनकार तैयार हुआ था
इस द्वार का डिजाइन वास्‍तुकार जॉर्ज विटेट ने बनाया था

● आजादी के बाद अंतिम ब्रिटिश सेना इसी द्वार से होकर वापस गई थी

● यह इमारत अरब सागर के समुद्री मार्ग से आने वाले जहाजों आदि के लिए भारत का द्वार कहलाता है

● एलीफेंटा गुफाओं की यात्रा के लिए के लिए गेटवे ऑफ इंडिया एक शरूआती बिंदु के रूप में कार्य करता है