• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ने इस स्थान पर ऑल वेदर रोड का उद्घाटन किया गया: देहरादून
• वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू द्वारा चीन में वापस लिए गये वाहनों की संख्या: 1.93 लाख
• चीन द्वारा बनाया गया पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ विमान जिसकी तुलना अमेरिका के एफ-35 से की जा रही है: एफसी-31
• वह राज्य जिसमे प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की पहली 2जी एथेनॉल बायो रिफाइनरी का उद्घाटन किया: पंजाब
• भारत के पड़ोसी राज्यों में मौजूद अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता के लिए 15,000 रुपये के स्थान इतनी फीस देनी होगी: 100 रुपये
• अमूल पश्चिम बंगाल में जितने करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की: 200 करोड़
• जिसने सागरमाला विकास कंपनी लिमिटेड का उद्घाटन किया: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
• सेना निशानेबाजी इकाई के सत्येंद्र सिंह ने 60वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में जो पदक जीता: स्वर्ण पदक
• जिस राज्य सरकार ने 'अटल-अमृत अभियान' योजना की शुरुआत की: असम सरकार
• जिस बैंक ने व्यापारियों के लिए ‘इजी पे’ एप्प की शुरूआत की: आईसीआईसीआई बैंक
• एनसीसी के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल का नाम: लेफ्टिनेंट जनरल विनोद वशिष्ठ
• एनटीपीसी ने जिस देश के बिजली प्राधिकरण के साथ बिजली खरीद समझौता किया: नेपाल
• केंद्र सरकार ने रेलवे एक्सीडेंट के मामले में दिए जाने वाले मुआवजे की रकम को जितने गुना करने का फैसला किया: दो
• जिस राज्य के उपमुख्यमंत्री ने आतंकी हमलों, हाईजैकिंग और राज्य में ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने हेतु विशेष बल के गठन की घोषणा की: पंजाब
• पश्चिम बंगाल से तृणमूल पार्टी के जिस सांसद और अभिनेता ने राज्यसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया: मिथुन चक्रवर्ती