• हाल ही में नील ब्रूम की शतकीय पारी के कारण न्यूज़ीलैंड ने इस देश को हराकर सीरीज़ जीती: बांग्लादेश
• वह राज्य जहां विश्व बैंक द्वारा ग्रामीण सड़कों के विकास कार्य हेतु 235 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि मंजूर की गयी: बिहार
• वह राज्य जहां अटल नवीकरण और शहरी पुनरोद्धार मिशन के तहत 266 करोड़ रुपये मंजूर किये गये: दिल्ली
• इन्हें हाल ही में जम्मू कश्मीर पुलिस का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया: एस पी वैद्य
• पाकिस्तान द्वारा चीन की सहायता से आरंभ किये गये तीसरे परमाणु ऊर्जा संयंत्र का नाम है: चश्मा-3
• समित गोहेल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इतने साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा: 117 साल
• टेनिस खिलाड़ी एना इवानोविच ने संन्यास की घोषणा की. वे जिस देश की है: सर्बिया
• वह समस्या जिससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने इंटीग्रेटेड वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) सिस्टम लॉन्च किया: कॉल ड्रॉप की समस्या
• कोका-कोला इंडिया ने बॉलीवुड के जिस अभिनेता को थम्सअप इंडिया का नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया: रणवीर सिंह
• वह राज्य जो वर्ष 2022 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा: मेघालय
• केंद्रीय मंनत्रिमंडल ने हाल ही में नोट बंदी अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की है. इसमे जो प्रावधान किए गए: आगामी 31 मार्च से बंद नोट रखना दंडनीय अपराध घोषित
• राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जिस पूर्व केंद्रीय गृहसचिव को दिल्ली का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया है: अनिल बैजल
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र की जितनी दवा कम्पनियों को बकाया भुगतान हेतु अतिरिक्ति पड़ी जमीन को आवश्यकतानुसार बेचने की मंजूरी प्रदान की: चार
• तुर्की और रूस, सीरिया संघर्ष-विराम की योजना पर सहमत हो गए, यह संघर्ष-विराम जब लागू किए जाने की उम्मीद है: 28 दिसम्बर 2016 की रात्रि
• अरूणाचल प्रदेश के तुतिंग में स्थित भारतीय वायुसेना का अत्याधुनिक हवाई अड्डा एएलजी का शुभारम्भ किया गया, इसका लोकार्पण जिसने किया: रक्षा मंत्री मनोहर गोपाल कृष्ण प्रभु पारीकर