A blog for gk-gs Current Affairs, for all exam in Hindi medium.

Saturday, 31 December 2016

वर्ष 2016 की 12 महत्‍वपूर्ण घटनाएं - 12


● 20 जनवरी 2016 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से भारत के पांचवें नेवीगेशन उपग्रह इन्डियन रिजनल नेविगेशन सेटेलाईट सिस्टम 1ई का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया

● 15 फरवरी 2016 को भारत ने मंगलवार को चांदीपुर के एक परीक्षण केंद्र से पृथ्वी 2 मिसाइल का प्रक्षेपण किया है। यह प्रक्षेपण सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत किया गया पृथ्वी 2 देश में निर्मित मिसाइल है

● 26 मार्च 2016 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन की सबसे ऊंची चोटी को खोजा जिसकी ऊंचाई 3,337 मीटर है

● 3 अप्रेल 2016 को सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द किंग अब्दुल्लाजीज साश’ से सम्मानित किया

● भारत और रूस के सहयोग से बनी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का 27 मई 2016 को पोखरण फायरिंग रेंज से सफल परीक्षण किया गया

● इजराइल की मदद तैयार की गयी जमीन से हवा में मार करने वाली भारत की बैलेस्टिक मिसाइल का 30 जून 2016 को चाँदीपुर से सफल सफल परीक्षण किया गया

● अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्विटंन 26 जुलाई 2016 को पहली म‍हिला उम्‍मीदवार बनीं थी

● भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 28 अगस्‍त 2016 को स्‍क्रैमजेट इंजन का श्री हरिकोटा सतीश धवन स्पेस सेंटर (Satish Dhawan Space Centre) से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया

● भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 26 सितंम्‍बर 2016 को श्री हरिकोटा सतीश धवन स्पेस सेंटर (Satish Dhawan Space Centre) से आठ अलग अलग उपग्रहों का सफल परीक्षण किया

● विश्‍व का सबसे पुुराना विमानवाहक पोत आईएनएस विराट (INS Virat) को 23 अक्‍टूबर 2016 को कोच्‍ची में सेवानिवृति किया गया

● रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने 9 नवम्बर 2016 को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में जीत हसिल की

● टाइम मैगज़ीन ने 7 दिसंबर 2016 को टाइम पर्सन ऑफ ईयर-2016 के लिए अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को चयनित किया

Like My Facebook Page