Pages

Wednesday, 15 February 2017

रामकृष्ण परमहंस का जीवन परिचय


रामकृष्ण परमहंस भारत के महान संतों में से एक थे इन्‍हें स्‍वामी विवेकानन्‍द (Swami Vivekanand) जी अपना गुरू भी मानते थे तो आइये जानते हैं रामकृष्ण परमहंस का जीवन परिचय -

  1. रामकृष्ण परमहंस जी का जन्‍म  18 फ़रवरी 1836 को  हुगली ज़िले में कामारपुकुर नामक ग्राम में हुआ था 
  2. इनके पिता का नाम खुदीराम चट्टोपाध्याय (Khudiram Chattopadhyay) और माता का नाम चन्द्रमणीदेवी था
  3. इनके बचपन का नाम गदाधर था 
  4. परमहंस जी काली माता के परम भक्‍त थे 
  5. इनका विवाह वाल्‍य काल में ही शारदामणि से हो गया था 
  6. लेकिन इन्‍हें सांसारिक जीवन से काई लगाव नहीं था और इन्‍होंने सत्रह वर्ष की अवस्‍था में घरत्‍याग दिया था 
  7. इसके बाद वे काली माता के ध्‍यान में लीन रहने लगे 
  8. ऐसा माना जाता है कि इन्‍हें माता काली के साक्षात दर्शन हुऐ थे 
  9. इनके शिष्‍य इन्हें ठाकुर नाम से पुकारते थे
  10. 16 अगस्त 1886 को रामकृष्ण परमहंस जी ने अपना शरीर त्‍याग दिया था